चीन में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 1471 हुई

 14 Feb 2020  703
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चीन में कोरोना वायरस का तांडव जारी है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चीन के हुबेई में गुरुवार को हुई 116 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1471 हो गई. वहीं 60 हजार (60,000) से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, चीन में अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. इससे पहले बुधवार को चीन में कोरोना वायरस के चलते 242 लोगों की मौत हुई थी. इतने लोगों की मौत होने के बाद भी चीन अबतक कोरोना का कोई सटीक इलाज नहीं ढूंठ पाया है. ऐसे में चीन के साथ पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है. चीन के अलावा करीब 25 देशों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके यहां कोरोना वायरस के केस मिले हैं. कोरोना के डर के चलते कई लोगों ने अपने नागरिकों को चीन के हुबेई से निकाल लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है.