लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर फिलीपींस के राष्ट्रपति ने दी गोली मारने की धमकी

 02 Apr 2020  737

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतने की चेतावनी दी है. राष्ट्रपति दुतेर्ते ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया या लॉकडाउन तोड़ा तो उसे गोली मार दी जाएगी. फिलीपींस के राष्ट्रपति का कहना है कि वे दिन रात मेहनत कर रहे चिकित्सा कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन रहे हैं और ये एक गंभीर अपराध है. राष्ट्रपति दुतेर्ते ने एक टीवी चैनल पर जनता को संबोधन करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण था कि हर कोई सहयोग करे, क्योंकि अधिकारी संक्रमण धीमा करने और देश की नाजुक स्वास्थ्य हालत को सुधारने में लगे हैं. बता दें कि फिलीपींस में अब तक 96 लोग की मौत हो चुकी है और 2,311 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के केवल तीन मामले सामने आए हैं. दुतेर्ते ने कहा कि, तो एक बार फिर मैं आपको समस्या की गंभीरता के बारे में बता रहा हूं और आपको यह सुनना होगा. पुलिस और सेना को मेरा आदेश है कि अगर कोई परेशानी है और कोई बात नहीं मान रहा, आपकी जान खतरे में है, तो उन्हें गोली मार दें." उन्होंने कहा, समझे आप गोली मार दी जाएगी.