इंसानों से जानवर तक पहुंचा कोरोना वायरस

 06 Apr 2020  969

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
इंसान आज कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. अब एक नई रिपोर्ट में यह बात सामने आ रही है कि अब जानवर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. बता दें कि कोविड-19 वायरस जानवरों से इंसानों में फैला और हॉन्कॉन्ग में कुछ जानवर कोरोना वायरस पॉजिटिव भी पाए गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को न्यूयॉर्क शहर के ब्रोंक्स चिड़ियाघर के एक बाघ को श्वसन संबंधी बीमारी के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इंसानों से जानवरों में कोरोना वायरस फैलने का यह पहला मामला बताया जा रहा है. पॉजिटिव पाए जाने वाले 4 वर्षीय बाघ नादिया की तीन अन्य बाघों और तीन शेरों के साथ एक सूखी खांसी होने के बाद कोविड-19 की जांच की गई. कहा गया है कि सभी के रिकवर होने की उम्मीद है. रॉयटर्स के अनुसार ब्रोंक्स चिड़ियाघर के मुख्य पशुचिकित्सक पॉल कैले ने बताया कि किसी चिड़ियाघर कर्मचारी के सम्पर्क में आने से नादिया बीमार हो गई. हालांकि कैले ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किस कर्मचारी ने बाघ को संक्रमित किया. कैले ने कहा "यह पहली बार है जब दुनियाभर में यह सामने आया है कि किसी व्यक्ति ने जानवर को कोरोना संक्रमित किया है." कैल ने कहा उन्होंने अन्य चिड़ियाघरों और संस्थानों के साथ निष्कर्ष साझा करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा अन्य बाघ और शेरों में भी ऐसे लक्षण थे लेकिन चिड़ियाघर ने केवल नादिया का परीक्षण करने का फैसला किया क्योंकि वह सबसे बीमार थी. नादिया का एक्स-रे किया गया. एक अल्ट्रासाउंड और ब्लड टेस्ट करके यह पता लगाने की कोशिश की कि उसे क्या बीमारी थी. यह निर्णय न्यूयॉर्क सिटी में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लिया गया. इससे पहले कई घरेलू जानवरों का के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया था. कहा गया है कि जंगली और घरेलू दोनों तरह के बिल्ली के बच्चे कोरोना वायरस के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं.