आयरलैंड के प्रधानमंत्री करेंगे कोरोना पीड़ितों का इलाज

 07 Apr 2020  679

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना की तबाही से दुनिया के अनेक देश परेशां हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जोनसन खुद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंगलवार को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. कोरोना ने यूरोप में भी जमकर तांडव मचा रखा है. आयरलैंड भी इससे अछूता नहीं रहा है. अब आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ाई में साथ देने का फैसला लिया है.  दरअसल, अब आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरडकर खुद पीड़ितों का इलाज करते नजर आएंगे. भारतीय मूल के लियो वरडकर पेशे से एक डॉक्टर हैं ऐसे में वो हर हाल में लोगों की सेवा करना चाहते हैं. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए खुद लियो वरडकर दोबारा से चिकित्सक की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यही नहीं उनके अलावा उनके परिवार के कई सदस्य भी देश की स्वास्थ्य सेवा में काम कर रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री लियो वरडकर राजनीति में आने से पहले प्रोफेशनल डॉक्टर थे. 'द आयरिश टाइम्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री लियो वरडकर ने मार्च में चिकित्सा रजिस्टर में फिर से पंजीकरण कराया था. इसी महीने कोरोना वायरस ने देश को अपनी चपेट में लिया था. 41 साल के वरडकर ने देश की हेल्थ सर्विस एक्जीक्यूटिव में काम करने का फैसला किया है, जो उन लोगों को फोन पर जानकारी मुहैया कराती है जिन्हें लगता है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए हैं.