दुनियाभर में कोरोना से 3.70 लाख से ज्यादा की मौत, भारत में संक्रमितों की संख्या 1.80 लाख के पार

 31 May 2020  669

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस का जानलेवा हमला लगातार अपना संक्रमण फैलता जा रहा है. दुनिया के 213 देशों में फैले कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. भारत में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब तक यहां एक लाख 81 हजार 827 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 5,185 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि इलाज के बाद यहां 86 हजार 936 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. भारत में अभी भी 89 हजार 706 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले चौबीस घंटे में यहां 8,336 नए मामले सामने आए हैं और 205 लोगों की मौत हुई है. इंग्लैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 72 हजार 826 हो गई है. वहीं यहां अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें हुई है. इंग्लैंड में अब तक 38 हजार 376 लोगों की जान जा चुकी है.कोरोना की वैक्सीन और दवाई न बनने से पूरी दुनिया की चिंता बनी हुई है. कोरोना संक्रमितों के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं लेकिन मौतों की दर में जरूर कमी आई है. वहीं इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. जो पूरी दुनिया के लिए एक सकारात्मक संकेत है. अब तक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 लाख 53 हजार 820 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 70 हजार 891 हो गया है. हालांकि इलाज के बाद अब तक 27 लाख 34 हजार 621 मरीज ठीक भी हो चुके हैं अभी भी 30 लाख 48 हजार 308 लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं. बीते 24 घंटे में पूरी दुनिया में एक लाख 27 हजार 627 नए मामले सामने आए हैं और 4,469 लोगों की मौत हुई है. दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 लाख 16 हजार 820 हो गई है. वहीं एक लाख 5,557 लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में इलाज के बाद अब तक पांच लाख 35 हजार 238 मरीज ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 11 लाख 76 हजार 025 मरीजों का इलाज जारी है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो अमेरिका में 23,290 नए मामले सामने आए हैं और 1,015 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के बाद लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना बुरी तरह से तांड़व मचा रहा है. ब्राजील में संक्रमितों की संख्या बढ़ बढ़कर चार लाख 98 हजार 440 हो गई है. यहां मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार 834 पहुंच गया है. हालांकि ब्राजील में दो लाख 5,371 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि अभी भी दो लाख 64 हजार 235 लोग कोविड-19 का दंश झेल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 30 हजार 102 नए मामले सामने आए हैं और 890 लोगों की मौत हुई है. ब्राजील के बाद रूस में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख 96 हजार 575 हो गई है इनमें से 4,555 लोगों की मौत भी हो चुकी है.रूस में इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या एक लाख 67 हजार 469 पहुंच गई है. हालांकि अभी भी यहां दो लाख 24 हजार 551 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते 24 घंटे में यहां 8,952 मामले सामने आए हैं और 181 लोगों की जान गई है. रूस के बाद स्पेन में कोरोना ने सबसे अधिक खौफ फैलाया है. स्पेन में अब तक दो लाख 86 हजार 308 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 27 हजार 125 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा एक लाख 96 हजार 958 हो गया है. अभी भी यहां 62,225 लोग कोरोना संक्रमित बने हुए हैं.