दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3.73 लाख के पार

 01 Jun 2020  641

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में कमी जरूर आ रही है, लेकिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटों में जहां संक्रमितों की संख्या में एक लाख 12 हजार 582 की बढ़ोतरी हुई है, वहीं 3,352 लोगों की जान गई है. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 लाख 63 हजार 64 पहुंच गई है और तीन लाख 73 हजार 858 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इलाज के बाद दुनियाभर में 28 लाख 46 हजार 523 मरीज ठीक भी हुए हैं और 30 लाख 42 हजार 683 लोग अभी भी कोरोना का दंश झेल रहे हैं. अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 6,195 हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18 लाख 37 हजार 170 हो गया है. यहां अब तक पांच लाख 99 हजार 867 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं हालांकि अभी भी 11 लाख 31 हजार 108 लोग कोरोना संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 20,350 नए मामले सामने आए हैं और सिर्फ 638 लोगों की जान गई है.  अमेरिका के बाद कोरोना वायरस ब्राजील (Brazil) में जमकर तांडव मचा रहा है. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच लाख 14 हजार 849 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 29 हजार 314 पहुंच गया है. ब्राजील में अब तक दो लाख 6,555 लोग इलाज के बाद ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं. हालांकि अभी भी दो लाख 78 हजार 980 लोग कोरोना संक्रमित बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान ब्राजील में 16,409 नए मामले सामने आए हैं और 480 लोगों की जान गई है. ब्राजील के बाद रूस कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर चार लाख 5,843 हो गई है और 4,693 लोगों की मौत हो चुकी है. रूस में अब तक एक लाख 71 हजार 883 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और दो लाख 29 हजार 267 लोग अभी भी कोरोना के संक्रमण से लड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 9,268 नए मामले सामने आए हैं और 138 लोगों की मौत हुई है. रूस के बाद स्पेन में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 86 हजार 509 पहुंच गई है और मौतों का आंकड़ा 27,127 हो गया है. स्पेन में इलाज के बाद अब तक एक लाख 96 हजार 958 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अब यहां 62 हजार 424 लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं.