कोरोना ने ली दुनिया के पांच लाख 29 हज़ार लोगों की जान

 04 Jul 2020  643

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना का जानलेवा वायरस लगातार दुनिया भर में आतंक फैलता जा रहा है।  अबतक यह खतरनाक महामारी दुनिया भर के पांच लाख 29 हज़ार लोगों की जान ले चुकी है. अमेरिका और ब्राजीलके बाद अब भारत में हालात बेकाबू हो गए हैं. यहां कोरोना की चपेट में आनेवालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. दुनियाभर में अब तक एक करोड़ 11 लाख 90 हजार 678 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से पांच लाख 29 हजार 113 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि इलाज के बाद  62 लाख 97 हजार 610 मरीज ठीक भी हुए हैं. दुनियाभर में अभी भी 43 लाख 63 हजार 955 लोग कोरोना का प्रकोप झेल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया में दो लाख 17 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 5800 से ज्यादा लोगों की इससे जान जा चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में नहीं आ रहा है. कोविड-19 संक्रमितों की संख्या लगातार यहां बढ़ रही है. अमेरिका में अब तक 28 लाख 90 हजार 588 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 32 हजार 101 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि यहां अब तक 12 लाख 35 हजार 488 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. अमेरिका में अभी भी 15 लाख 22 हजार 999 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. पिछले 24 में यहां 54 हजार 904 नए मामले सामने आए हैं और 616 लोगों की मौत हुई है. भारत कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां अब तक छह लाख 49 हजार 889 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से 18,669 मरीजों की जान जा चुकी है. हालांकि भारत में अब तक तीन लाख 94 हजार 319 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन दो लाख 36 हजार 901 लोग अभी भी कोरोना का प्रकोप झेल रहे हैं. अगर कोरोना पर जल्द ही काबू नहीं पाया गया तो इसके संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही रहेगा.