कोरोना ने पूरी दुनिया में ली पांच लाख 33 हज़ार से अधिक जान

 05 Jul 2020  623

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

कोरोना ने मौत का तांडव जारी रखा है. पूरी दुनिया में इस जानलेवा महामारी की चपेट में आकर अबतक इससे मरनेवालों की संख्या पांच लाख 33 हज़ार के आंकड़ा तक पहुंच चुकी है. संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इस खतरनाक बीमारी से मरने वालों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. दुनियाभर में अब तक एक करोड़ 13 लाख 79 हजार 083 लोग कोरोना संक्रमितहो चुके हैं. जिनमें से पांच लाख 33 हजार 388 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. तो वहीं 64 लाख 39 हजार 116 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. बता दें कि फिलहाल पूरी दुनिया में 44 लाख 6 हजार 579 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. सिर्फ एक दिन के अंदर पूरी दुनिया में संक्रमण के करीब एक लाख 97 हजार नए मामले सामने आए हैं और पांच हजार लोगों की मौत हुई है. अमेरिका, ब्राजील और भारत दुनिया के वो तीन देश बन गए हैं जहां अब रोजाना संक्रमण के मामले 20 हजार से ज्यादा आ रहे हैं. अमेरिका कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों के मामले में अभी पहले नंबर है. अमेरिका में अब तक 29 लाख 35 हजार 770 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 32 हजार 318 लोगों की जान जा चुकी है. भारत कोरोना मामले में रूस को पीछे छोड़ सकता है. रूस के बाद भारत कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रकोप झेल रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है और आज ये ब्राजील के बाद रूस को पछ़ाड़ कर दुनिया का तीसरा सबसे संक्रमित देश बन जाएगा. भारत में अब तक 6 लाख 73 हजार 904 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 19,279 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4 लाख 9 हजार 62 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. भारत में अभी भी दो लाख 45 हजार 563 लोग कोरोना के प्रकोप से जूझ रहे हैं. 24 घंटों के अंदर भारत में संक्रमण के 24,015 नए मामले सामने आए हैं और 610 लोगों की मौत हुई है. जिस रफ़्तार से कोरोना ने लोगों को अपनी चपेट में लेने का काम जारी रखा है ऐसे में लोगों को तबतक कुछ ज्यादा सचेत रहना होगा, जबतक इसके लिए कोई कारगर चिकित्सा की व्यवस्था नहीं हो जाती.