उत्तर मुंबई में उद्घव ठाकरे गुट के नेता की गोली मारकर हत्या

 08 Feb 2024  523

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई 

 

उद्घव बालासाहब ठाकरे गुट की शिवसेना के पूर्व नगर सेवक अभिषेक घोसालकर गुरूवार की शाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गौर करने वाली बात ये है कि बोरीवली पश्चिम स्थित आईसी कॉलोनी के जिस व्यवसायी के कार्यालय में ये घटना हुई वह कारोबारी भी मृत पाया गया. कथित कारोबारी का नाम मॉरिस नोरोन्हा बताया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि मॉरिस ने पहले अभिषेक को गोली मारी और बाद में खुद को भी गोली मार ली. अभिषेक शिवसेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर के बेटे हैं. पिता-पुत्र की जोड़ी कद्दावर नेताओं में गिनी जाती रही है. घोसालकर परिवार का दहिसर इलाके में काफी दबदबा माना जाता है. मृतक अभिषेक की पत्नी तेजस्वी घोसालकर भी पूर्व नगरसेवक थीं. वहीं मॉरिस वार्ड नंबर एक से बीएमसी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. उनके और अभिषेक के बीच कई मुद्दों पर अनबन चल रही थी. दोनों के बीच विवादों का पुराना इतिहास रहा है. फायरिंग की वारदात शाम करीब 7.30 बजे फेसबुक लाइव सेशन के दौरान हुई. बताया जा रहा है कि मॉरिस ने अभिषेक को एक संयुक्त फेसबुक लाइव संबोधन के लिए आमंत्रित किया था, जहां दोनों ने बोरीवली-दहिसर बेल्ट में गरीब परिवारों को साड़ी और खाद्यान्न वितरित करने का वादा किया था. अभिषेक घोसालकर भले ही पार्षद नहीं थे इसके बावजूद आईसी कॉलोनी इलाके में उनकी काफी लोकप्रियता थी. फायरिंग की वारदात के बाद आनन फानन में घायल अवस्था में अभिषेक को करुणा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत मॉरिस के शव को पोस्टमार्टम के लिए करुणा अस्पताल में भेजा. वहीं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा,“मैं हर दिन कह रहा हूं कि महाराष्ट्र में गैंगस्टरों का राज है. मुख्यमंत्री और उनके नन्हें राजकुमार प्रतिदिन गैंगस्टरों से मिलते हैं. वे उन्हें (गैंगस्टरों को) अपनी पार्टी में प्रवेश देते हैं. गृह मंत्री गायब हो गए हैं. राज्य गैंगस्टरों के हाथ में है, इसलिए कानून का कोई डर नहीं है. पुलिस को शिंदे गिरोह की सेवा के लिए छोड़ दिया गया है. अभिषेक घोसालकर की शूटिंग चौंकाने वाली है. अभिषेक की हत्या हो गई है और गृह मंत्री (देवेंद्र) फड़नवीस चाय पर चर्चा करते हुए घूम रहे हैं. फड़णवीस, इस्तीफा दें!” राऊत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा. बहरहाल अभिषेक घोसालकर हत्याकांड के बाद उद्धव ठाकरे गुट के समर्थकों में काफी आक्रोश है, बडे़ पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोगों में चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि अभिषेक घोसालकर को गोली मारने के बाद आखिर क्या वजह थी कि मॉरिस ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.