लिव-इन रिलेशनशिप में दो समलैंगिक युवती को दी गई सुरक्षा

 20 Feb 2024  310

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
समलैंगिक जोड़े को कोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप में करनाल में सुरक्षा दी है। इनमें से एक युवती की 26 फरवरी को शादी होनी थी। शादी से दस दिन पहले वह घर से भाग गई। परिवार से खतरा बताकर युवती ने कोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। एडवोकेट मुकेश गर्ग ने कोर्ट में प्रोटेक्शन याचिका दायर की। जिस पर कोर्ट ने प्रोटेक्शन देकर दोनों युवतियों को सेफ हाऊस भेज दिया। एडवोकेट मुकेश गर्ग ने बताया कि करनाल क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है, जबकि दूसरी 23 वर्षीय युवती पानीपत के मतलौडा क्षेत्र की है और बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के बाद करनाल के बर्गर किंग आउटलेट में जॉब करती है। दोनों युवतियों की जान-पहचान सोशल मीडिया पर हुई। दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करती हैं, इसलिए उन्होंने एक-दूसरे के साथ रहने का पक्का मन बना लिया। समाज के रीति-रिवाजों और प्रकृति के विपरीत जाकर ऐसा कदम उठाना दोनों के लिए आसान नहीं था। उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और प्रोटेक्शन के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दोनों युवतियां दो साल से एक-दूसरे के टच में थीं। इसके बारे में किसी को पता नहीं था। 22 वर्षीय युवती की शादी घर वालों ने जींद के एक युवक के साथ तय कर दी थी। 26 फरवरी को उसकी शादी होने वाली थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं, लेकिन शादी से 10 दिन पहले ही 22 वर्षीय युवती घर से फरार हो गई और अपने डॉक्यूमेंट के साथ करनाल कोर्ट पहुंच गई। वहां उसकी पार्टनर पहले से ही मौजूद थी। वह एडवोकेट मुकेश गर्ग से मिलीं और पूरी कहानी उन्हें बताकर प्रोटेक्शन दिलाने के लिए कहा। इसके बाद 16 फरवरी को ही सैशन जज चंद्रशेखर की अदालत में प्रोटेक्शन के लिए याचिका दायर की गई, और शाम को ही दोनों को प्रोटेक्शन मिल गई।जिस लड़की की शादी होने वाली थी, उसके इस कदम से घरवाले गुस्से में हैं। वे इस लिव-इन-रिलेशनशिप के खिलाफ थे। यही कारण था कि जिस दिन प्रोटेक्शन दिलवाई गई, उस दिन दोनों लड़कियों के परिजन इकट्ठा होकर कोर्ट में मौजूद थे। एडवोकेट ने सैशन जज को बताया था कि जोड़े को अपने परिवार वालों से जान का खतरा है। इसके साथ ही जज ने भी दोनों युवतियों से पूछा था कि तुम दोनों लिव-इन में क्यों रहना चाहती हो? तो दोनों युवतियों ने जवाब दिया था कि उन्हें एक-दूसरे के साथ रहना अच्छा लगता है। फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं।