कलयुगी बेटे ने कैंसरग्रस्त पिता की हत्या की और सौतेली मां को भी उतारा मौत के घाट

 23 Feb 2024  316

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक कलयुगी एडवोकेट बेटे का दरिंदा वाला रूप सामने आया है।  अपने कैंसरग्रस्त पिता के इलाज के लिए पैसे को लेकर हुए झगड़े के बाद अपने पिता की हत्या कर दी और उसके बाद सौतेली मां को भी मौत के घात उतार दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। खानपुर के बालाजीपुरम कोठा निवासी बुजुर्ग ओमप्रकाश पत्नी बबली के साथ रहते थे। घर पर एडवोकेट बेटा मनोज पाल, बहू नम्रता और उसके तीन बच्चे भी रहते हैं। ओमप्रकाश को कैंसर था। बुधवार रात वह पत्नी संग ऊपर वाले कमरे में लेटे थे जबकि मनोज परिवार के साथ नीचे था।  रात 11 बजे मनोज ने पत्नी से कहा कि वह मां-बाप के पास सोने जा रहा है। इस दौरान उसका पिता ओमप्रकाश और बबली से इलाज को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस पर गुस्साए मनोज ने इंट और नुकीली वस्तु से वार कर दोनों की हत्या कर दी। रात ढाई बजे मनोज नम्रता के पास पहुंचा और कहा कि तुम्हारे पिता की तबीयत खराब है इसलिए कन्नौज चलना है। नम्रता तीनों बच्चों को लेकर मनोज के साथ चल दी। फर्रुखाबाद से ये लोग कन्नौज बस अड्डे पहुंचे तब मनोज ने नम्रता से मां- बाप की हत्या की बात बताई और कहा कि मैं भाग रहा हूं, तुम भी अपने मायके चली जाओ। गुरुवार सुबह नम्रता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।