फर्जी जमानत बांड गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

 05 Apr 2024  268

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई के क्राइम ब्रांच ने बड़ी करवाई के तहत एक फर्जी जमानत बांड रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में गिरफ्तार लोगों को जमानत पर रिहा कराने के लिए फर्जी दस्तावेजों और नकली जमानतदारों की व्यवस्था करता था। गिरफ्तार किए गए लोगों में 44 वर्षीय अमित नारायण गिजे, 44 वर्षीय बंडू वामन कोर्डे, 44 वर्षीय अहमद कासिम शेख, 34 वर्षीय संजीव सोहनलाल गुप्ता और 48 वर्षीय उमेश अर्जुन कावले शामिल हैं। आरोपियों को गुरुवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और दस अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि जालसाजी और नकली दस्तावेज़ तैयार करने का काम संजीव गुप्ता अपने साथी उमेश कावले को सौंप देता था। यूनिट 6 के पुलिस निरीक्षक रवींद्र सालुंखे ने कहा कि संजीव गुप्ता ने प्रत्येक मामले में जमानत देने के लिए मामले की गंभीरता के आधार पर 15 हजार से 50 हजार तक की रकम लेता था। सालुंके ने बताया कि उन्हें रैकेट के बारे में सूचना मिली और बुधवार को मानखुर्द में एक कमरे पर छापा मारा गया, जिसमें कई जाली और मनगढ़ंत दस्तावेज जब्त किए गए।