व्हाट्सएप के मुकाबले टेलीग्राम पर भी धमाल फीचर्स

 27 Jun 2021  1164

संवाददाता/in24 न्यूज़.
व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद सबसे बड़ा फायदा मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को हुआ था। बड़ी संख्या में व्हाट्सएप यूजर्स टेलीग्राम पर शिफ्ट हो गए थे। ऐसे में टेलीग्राम भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। लेटेस्ट अपडेट में कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग से स्क्रीन शेयरिंग तक ऐसे ढेर सारे फीचर्स जोड़े हैं, जिनसे आपके चैटिंग का अंदाज बदल सकता है।  यूजर्स अब किसी भी एक्टिव सेशन में शेयर माय वीडियो ऑप्शन पर टैप करके ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल वॉयस चैट में शामिल होने वाले पहले 30 लोगों के लिए उपलब्ध है (जबकि केवल ऑडियो कॉल्स में अनलिमिटेड लोग जुड़ सकते हैं)। टेलीग्राम ने दावा किया है कि वह जल्द ही ग्रुप वीडियो कॉल लिमिट को बढ़ा देगा। वीडियो कॉल के दौरान आप अपनी स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं। स्क्रीन-शेयरिंग फीचर मेनू बटन पर टैप करके और एक्सेस किया जा सकता है। टेलीग्राम ने टैबलेट और डेस्कटॉप के लिए भी सपोर्ट जोड़ा है। टेलीग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि यूजर्स को केवल साइड पैनल खोलने के लिए टैप करना होगा, जिससे उन्हें वीडियो ग्रिड का स्प्लिट-स्क्रीन व्यू और प्रतिभागियों की सूची दिख जाएगी। डेस्कटॉप पर वॉयस चैट एक अलग विंडो में खुलती है, यूजर्स बिना कुछ मिनिमाइज किए टाइप और बात कर सकते हैं। टेलीग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर एनिमेटेड बैकग्राउंड भी पेश किया है। मैसेजिंग ऐप ने कहा कि ऐप में मल्टी-कलर ग्रेडिएंट वॉलपेपर को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि हर बार जब यूजर्स मैसेज भेजते हैं तो एनिमेट होता है। एंड्रॉइड में इस फीचर को एक्सेस करने के लिए चैट सेटिंग्स में जाएं और चेंज चैट बैकग्राउंड पर टैप करें। वहीं आईओएस में यह फीचर अपीयरेंस फिर चैट बैकग्राउंड में मिलेगा। टेलीग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए सिक्यॉरिटी फीचर्स भी पेश किए हैं। कंपनी ने लॉगिन रिमाइंडर्स नाम से एक फीचर पेश किया है जो टेलीग्राम पर यूजर के फोन नंबर को अपडेट रखता है। यह सुनिश्चित करता है कि यूजर हमेशा अपने अकाउंट में लॉग इन कर पाए। अगर फोन नंबर बदल गया है, तो यूजर आईओएस पर सेटिंग्स में नए रिमाइंडर से इसे तुरंत अपडेट कर सकते हैं। टेलीग्राम ने बताया कि एंड्रॉइड यूजर्स को यह फीचर अगले अपडेट में मिलेगा। यानी टेलीग्राम अपने यूजर्स को अधिक आकर्षित करने में पूरी तरह जुट गया है।