कई मोबाइलों पर बंद होगा व्हाट्सऐप

 04 Sep 2021  1289

संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज भारी संख्या में लोग दुनिया भर में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप  व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने और उन्हें नई सुविधाएं देने के लिए लगातार ऐप में अपडेट लाती रहती है। आज जो जानकारी सामने आई है उससे काफी यूजर्स  को झटका लगेगा, क्योंकि जल्द ही व्हाट्सऐप कई मोबाइलों पर काम करना बंद कर देगा। इसके साथ ही ऐप बंद हो जाने पर यूजर्स अपनी पुरानी चैट को भी नहीं देख सकेंगे।  जानकारी के अनुसार अगर आपका फोन एक आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है तो आपके फ़ोन में जल्द व्हाट्सऐप चलना बंद हो सकता है। ऐप निर्माताओं की मानें तो जिन लोगों ने स्मार्टफोन को अपडेट नहीं किया होगा वह लोग व्हाट्सऐप का एक्सिस खो सकते हैं। एप्लिकेशन निर्माताओं ने यूजर्स को यह सलाह दी है कि वह अपने डिवाइसिस को ऑपरेटिंग सिस्टम को ऊपर दिए गए वर्जन में अपडेट करते रहें। अपडेट न करने वाले लोगों को या तो नया स्मार्टफोन खरीदना होगा या व्हाट्सएप के अलावा किसी और एप्लीकेशन की तलाश करनी होगी।  व्हाट्सऐप यूजर्स के लिखबरों के मुताबिक, एंड्रॉयड 4.0.4 और पुराने वेरिएंट चलाने वाले स्मार्टफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। जब एप्पल की बात आती है, तो आईओएस 9 पर चलने वाले आई फोन्स बूट हो जाएंगे। व्हाट्सऐप के इतने सारे नए फीचर शुरू करने और कई और लॉन्च करने के लक्ष्य के साथ, ये पुराने फोन बेकार हो जाएंगे और ऐप को ठीक से चलाने में सक्षम नहीं होंगे। साथ ही, व्हाट्सऐप इन फोनों को उचित सुरक्षा या एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सुविधा प्रदान करने में सक्षम नहीं हो सकता है। ऐसे में यूजर्स के पास फ़ोन को बदलने या अपडेट करने का ही विकल्प बचेगा।