व्हाट्सएप के डिजाइन में दिखने लगा फेसबुक का नया नाम मेटा

 31 Oct 2021  1072

संवाददाता/in24 न्यूज़।
सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने हाल ही में अपना नाम और लोगो बदलने का फैसला किया है। पूरे फेसबुक ब्रैंड का नाम अब मेटा हो गया है। नया नाम सिर्फ पैरेंट कंपनी को दिया गया है, जबकि बाकी कंपनियों का नाम पहले जैसा ही रहेगा। हालांकि कंपनी के इस बदलाव का असर अब बाकी कंपनियों में थोड़ा बहुत तो जरूर दिखेगा। इसकी शुरुआत व्हाट्सएप से हो गई है। नए नाम के चलते व्हाट्सएप को भी अपने डिजाइन में बदलाव करना पड़ा है। बता दें कि पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप को स्टार्ट करते समय यूजर्स को स्क्रीन पर  व्हाट्सएप फ्रॉम फेसबुक लिखा दिखता था। यह अब बदल गया है। अब यूजर्स को नई लाइन  व्हाट्सएप बाय मेटा दिखाई देगी। फिलहाल इसे सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर लाया गया है, जो जल्द ही स्टेबल वर्जन पर भी आ जाएगा। मेटा शब्द मेटावर्स से लिया गया है। मेटावर्स के जरिए लोग वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का उपयोग करके एक आभासी दुनिया में मिल सकते हैं, काम कर सकते हैं और खेल सकते हैं। मेटावर्स एक वर्चुअल कंप्यूटर-जनरेटेड स्पेस है। दुनियाभर की तकनीकी कंपनियां इस वक्त मेटावर्स में ही भविष्य खोज रही हैं। गौरतलब है कि फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने जुलाई में अर्निंग कॉल में कहा था कि कंपनी का भविष्य 'मेटावर्स' में है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह भविष्य का इंटरनेट हो सकता है, जिसमें वर्चुअल रिएलिटी और अन्य तकनीकों की मिश्रण कर संवाद यानी एक दूसरे से बातचीत एक अलग स्तर पर पहुंच जाएगी। वैसे कुछ विशेषज्ञ इसे लेकर चिंतित भी हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस तकनीक के जरिए इतना निजी डेटा टेक कंपनियों तक पहुंच जाएगा कि निजता की सीमा पूरी तरह खत्म हो जाएगी। बता दें कि फेसबुक के इस इस नए नाम से आम आदमी को जुड़ने और समझने में कुछ वक़्त और लग सकता है।