पीएम मोदी ने लॉन्च किया 5जी सेवा, अब इंटरनेट की स्पीड होगी 10 गुना

 01 Oct 2022  492

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज/दिल्ली 

 

भारत में कई अर्से से 5जी सर्विसेस का इंतजार हो रहा था, जिसे खत्म करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आखिरकार इसे लांच कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 की शुरुआत करते हुए देश में 5जी सर्विस लॉन्च की है. अब देश के कई शहरों में 5G की सर्विस मिलने लगेगी. लॉन्चिंग के साथ अब भारत भी उन देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा, जहां लेटेस्ट जनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेज मिलेंगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G नेटवर्क पर वीडियो कॉल की मदद से महाराष्ट्र के स्कूली बच्चों से बातचीत की. यह कॉल जिओ नेटवर्क के माध्यम से की गई थी. आपको बता दें कि इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत 1 अक्टूबर को दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान में हुई है और यह कार्यक्रम 4 अक्टूबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिओ (JIO), एयरटेल (Airtel) और दूसरे कंपनियों के स्टॉल पर विजिट किया और नई तकनीक का डेमो भी लिया. उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में 5जी की वजह से मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया. इसके अलावा किस तरह से डिफेंस और कृषि क्षेत्र में 5G सेवा आने के बाद बदलाव हो सकता है उसका भी उन्होंने करीब से डेमो देखा. 

       जानकारी के मुताबिक शुरुआती दौर में देश के सभी शहरों में 5जी नेटवर्क उपलब्ध नहीं होगा. दिल्ली, मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) समेत कई शहरों में शुरुआती सर्विस दी जाएगी, जिसका विस्तार अगले साल के अंत तक पैन इंडिया लेवल पर होगा. फिलहाल मेट्रो शहरों में 5जी कनेक्टिविटी की गई है. करने के लिए किसी को भी नए सिम कार्ड की जरूरत फिलहाल नहीं होगी. अपने पुराने सिम कार्ड पर ही 5जी सर्विस का यूज किया जा सकता है, हालांकि इसके लिए लोगों के पास 5G सपोर्ट वाले मोबाइल फोन का होना जरूरी है.  5G सपोर्ट ही नहीं इसमें उन बैंड्स का भी होना जरूरी है, जिस पर सर्विस उपलब्ध होगी. तो कुल मिलाकर इस नेटवर्क पर सभी लोगों को 5जी नेटवर्क का बेहतरीन एक्सपीरिया मिलेगा.