ब्लू टिक जारी करने पर ट्विटर ने लगाई रोक

 12 Nov 2022  405

संवाददाता/in24 न्यूज़.
ट्विटर (Twitter) इनदिनों लगातार सुर्ख़ियों में है। एलन मस्क (Elon Musk) ने फेक अकाउंट्स के प्रसार को रोकने के लिए फिलहाल ट्विटर के ब्लू टिक जारी करने पर रोक लगा दी है। बता दें कि ट्विटर खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार अपने यूजर्स को सरप्राइज दे रहे हैं। अब उन्होंने अपने 8 डॉलर वाले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक फेमस ब्रांडों के फर्जी अकाउंट बढ़ने के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है। फेक अकाउंट्स के बारे में सबसे पहले वेबसाइट प्लेटफॉर्मर ने जानकारी दी थी। हालांकि, मौजूदा ट्विटर यूजर्स के पास अभी भी अपने अकाउंट तक पहुंच होगी। वे उसे सामान्य तौर पर ऑपरेट कर सकेंगे। वहीं सूचना यह भी है कि कंपनी ने हाई-प्रोफाइल अकाउंट के लिए ऑफिशियल बैज को भी बहाल कर दिया है। बता दें कि आज की तारीख में ट्विटर ने अपनी गतिविधियोंमें बदलाव जारी रखा है।