इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी लगेगी जीएसटी

 27 Jul 2019  2354

संवाददाता/in24 न्यूज़.   
अगर आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन है और आपको जीएसटी 12 फीसदी देनी पड़ी हो तो अब इसमें काफी कमी आई है और अब 12 फीसदी की जगह सिर्फ़ 5 फीसदी की जीएसटी देनी होगी. गौरतलब है कि जीएसटी परिषद ने 1 अगस्त 2019 से इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी और ईवी चार्जर्स पर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का निर्णय लिया है. जीएसटी परिषद ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रिक बसों को किराए पर लेने पर भी जीएसटी में छूट को मंजूरी दे दी है.
5 जुलाई को संसद के सामने केंद्रीय बजट रखे जाने और सीतारमण के दूसरे सत्र के बाद जीएसटी परिषद की यह पहली बैठक थी. जीएसटी परिषद ने इलेक्ट्रिक वाहनों सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कर दरों को कम करने पर भी चर्चा की. ईवीएस पर जीएसटी दर में कटौती का मुद्दा पहले एक रेट फिटमेंट कमेटी को रेट फिटमेंट कमेटी के पास भेजा गया था, जिसकी सिफारिशों को काउंसिल के समक्ष रखा गया.