4 जी के बाद 5 जी की दस्तक शुरू

 16 Oct 2019  1973

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
2 जी और 3 जी के बाद 4 जी ने इंटरनेट सेवा के माध्यम से एक नया मुकाम पैदा किया और अब 5 जी ने दस्तक दी है. गौरतलब है कि स्वीडिश टेलीकॉम गियर मेकर एरिक्सन ने मंगलवार को यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) में मिलीमीटरवेव (एमएमवेव) पर देश में पहला 5जी वीडियो कॉल डेमोंस्ट्रेट करने के लिए चिपमेकर क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के साथ हाथ मिलाया. स्नैपड्रैगन 850 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर स्नैपड्रैगन एक्स 50 5जी मॉडम-आरएफ सिस्टम और एरिक्सन के 5जी प्लेटफॉर्म के साथ एक स्मार्टफोन का उपयोग करके यह डेमोस्ट्रेशन किया गया. एरिक्सन साउथ ईस्ट एशिया, ओसियाना एंड इंडिया के प्रमुख नुंजियो मर्तिलो ने कहा कि भारत का 5जी दिशा की यात्रा में आज यह एक महत्वपूर्ण कदम है. 5जी के वास्तविक लाभों को साझेदारी और सहयोग के माध्यम से कैसे प्राप्त किया जा सकता है, 5जी वीडियो कॉल और क्वालकॉम टेक्नोलॉजी के साथ हमारा दीर्घकालिक सहयोग इस बात का सबूत है.