व्हाट्सएप पर ऑटोमैटिक सेव ऑप्शन से हो जाइए सावधान

 19 Nov 2019  1895

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सोशल नेटवर्किंग पर अपना अधिक समय व्यतीत करनेवाले उपभोक्ताओं के लिए व्हाट्सएप ने चेतावनी जारी की है. गौरतलब है कि यदि आपने अपने व्हाट्सएप में मीडिया फाइल्स को सेव करने वाला ऑटोमैटिक सेव ऑप्शन ऑन किया है तो सावधान हो जाएं. ऐसी संभावना है कि ऐसे स्थिति में आपका फोन मैलवेयर की चपेट में आ सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सोमवार को व्हाट्सएप को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. चार दिन पहले फेसबुक ने यह खुलासा किया था. एडवाइजरी में कहा गया है कि मैलवेयर अपनी मेमोरी में स्टैक-आधारित बफर ओवरफ्लो को ट्रिगर करके इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का फायदा उठाता है. खबरों के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि मैलवेयर एक एमपी4 मीडिया फ़ाइल के रूप में है. एक बार जब मैलवेयर किसी फोन में सेव हो जाता है तो इसका किसी भी तरह उपयोग कर सकता है. इसलिए इस खतरे से संभलना ही बेहतर है.