टेलीग्राम ने कहा व्हाट्सएप डिलीट कीजिए

 22 Nov 2019  1900

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज अगर आपको कहा जाए की आप अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप हटाने को और डिलीट करने को कहा जाए तो आप संभवतः चौंक जाएं! मगर किसी और की बात के बदले अगर टेलीग्राम कंपनी कहे तो और भी ज़्यादा चौंकने की बारी आ सकती है. गौरतलब है कि टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव ने दावा किया है कि व्हाट्सएप का उपयोग लगातार यूजर्स के निजी डेटा की जासूसी करने के लिए किया जाता है. टेलीग्राम पोस्ट में ड्यूरोव ने यूजर्स को अपने फोन से व्हाट्सएप को हटाने के लिए कहा. उन्होंने कहा -हालही में व्हाट्सएप में एक नए मेलवेयर का पता चला है जिसका इस्तेमाल लोगों की जासूसी के लिए किया जाता है. हालही में इस बात का खुलासा हुआ था कि व्हाट्सएप में पैगासिस नमक इस्राइली मेलवेयर भेजा जा रहा है. व्हाट्सएप ने इस महीने की शुरुआत में खुलासा किया कि इजरायल के स्पायवेयर पेगासस का इस्तेमाल भारत में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं सहित लगभग 1,400 व्हाट्सएप यूजर्स पर निगरानी रखने के लिए किया गया था. पेगासस ने व्हाट्सएप के वीडियो कॉलिंग फीचर में एक खामी का इस्तेमाल किया. यह एक बार डिवाइस पर इंस्टॉल होने के बाद फोन कॉल, मैसेज सहित डिवाइस पर पूरा नियंत्रण होगा.