अब अपनी आवाज़ से ऑन ऑफ कीजिए स्मार्ट फैन

 30 Nov 2019  1992

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज जैसे हर कोई स्मार्ट दिखना चाहता है, वैसे आज उनके पास स्मार्ट फ़ोन और टीवी तक आ चुके हैं. मगर अब जो स्मार्ट आया है वह है एक सीलिंग फैन. जी हां, छत का पंखा। गौरतलब है कि स्मार्टफोन, स्मार्ट एसी और स्मार्टकुलर के बाद अब स्मार्ट फैन भी भारतीय बाजार में आ चुके हैं. घर की छत पर लगे फैन यानी पंखे को धीमा, बंद या तेज करने के लिए हमें बिस्तर से उठना पड़ता है. ऐसे समय अक्सर हम सोचते है कि काश आवाज से ही यह सब कर पाते. इसी समस्या का समाधान अमरीकी कम्पनी कारो ने ढूंढ निकाला है. कारो ने आवाज से नियंत्रित होने वाले स्मार्ट फैन को लांच किया है. इसके अलावा इस फैन को गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा से भी कंट्रोल किया जा सकता है. अब यूजर सिर्फ कमांड देकर इसे ऑपरेट कर सकेंगे. लेकिन वॉयस कमांड से इसमें लगी एलइडी लाइट्स को ऑपरेट नहीं किया जा सकेगा. इस फैन की कीमत 499 डॉलर (करीब 35,778 रुपये) रखी गई है. इस स्मार्ट फैन के फिलहाल भारत में लांच होने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्ट फैन 2020 के अंत तक भारतीय बाजार में लांच हो सकता है. हालांकि एक भारतीय कंपनी पहले ही इस महीने स्मार्ट फैन बाजार में उतार चुकी है जो इससे कई गुना सस्ता है. इस फैन में सभी आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है जो इसे खास बनाते हैं. इसमें एलइडी स्मार्ट लाइट मॉड्यूल के साथ कूल और वार्म कलर टेंपरेचर सेटिंग का विकल्प भी दिया गया है. इसे टूयास्मार्ट एप के जरिए कन्ट्रोल किया जा सकेगा.