दस उपग्रह छोड़ेगा इसरो

 10 Dec 2019  1870

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
लगातार विकास की तरफ अग्रसर भारत तकनीक के क्षेत्र में नित नई ऊंचाइयां भर रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो कल यानी बुधवार को भारत का एक और ताकतवर इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च करेगा. इसके साथ ही इसरो अन्य देशों के 9 सैटेलाइट भी लॉन्च करेगा. यानी इसरो 11 दिसंबर को कुल दस उपग्रह छोड़ने जा रहा है. जिनमें भारत के अलावा इजराइल, अमेरिका, जापान औ इटली के सैटेलाइट भी शामिल होंगे. इसरो के मुताबिक, वह बुधवार दोपहर 3.25 बजे भारत के रीसैट-2बीआर1 सैटेलाइट को लॉन्च करेगा. जो एक जासूसी उपग्रह है और यह अगले पांच साल तक काम करेगा. इस सैटेलाइट के लॉन्च होते ही भारत का अंतरिक्ष में राडार इमेजिंग की ताकत में कई गुना इजाफा हो जाएगा. साथ ही दुश्मनों पर नजर रखना पहले से अधिक आसान हो जाएगा. इन सभी सैटेलाइट्स को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान यानी पीएसएलवी रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने इस बारे में एक ट्यूट कर जानकारी दी है. इसरो के अनुसार, रॉकेट पीएसएलवी-सी48 आरआईएसएटी-2बीआर1 के साथ उड़ान भरेगा.