नए साल से फेसबुक के लिए अब मोबाइल नंबर का इस्तेमाल नहीं

 23 Dec 2019  2178

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सोशल नेटवर्क में आज फेसबुक का इस्तेमाल करनेवालों की कोई कमी नहीं है. अब फेसबुक ने अपने यूजर्स की सुरक्षा की बात सोची है. गौरतलब है कि सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक रोजाना नए नए तरीके अपनाती नजर आ रही है. हाल ही में कंपनी ने कहा है कि 2020 से दोस्तों को सिफारिशें भेजने के लिए यूजर के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना बंद करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, लॉगइन प्रक्रिया को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए अब यूजर के मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा ताकि इसे हैकिंग से बचाया जा सके. यह बदलाव यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन (एफटीसी) के साथ फेसबुक के 5 बिलियन डॉलर के समझौते का हिस्सा है जो अगले साल से लागू होगा. फेसबुक ने पिछले साल विज्ञापनों को टार्गेट करने के लिए उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर के उपयोग की पुष्टि की हालांकि जून 2018 में विज्ञापन के लिए मेंबर्स के सिक्योरिटी फोन नंबर का उपयोग बंद करने का फैसला किया था. मार्च में, कंपनी को अपनी सुरक्षित लॉगिन प्रक्रिया टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर प्रतिक्रियों का सामना करना पड़ा, जहां उसने उपयोगकर्ताओं को फोन नंबर जोड़ने के लिए कहा, जिसे विज्ञापनदाताओं द्वारा खोजा जा सके. फेसबुक ने एक बयान में कहा कि उसे अपने प्लेटफॉर्म पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और फोन नंबर सेटिंग्स के बारे में सवाल मिल रहे हैं. इसी महीने सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि फेसबुक ने टॉप रिटेलर्स के साथ साझेदारी की है, यह फेसबुक के साथ यह डेटा शेयर कर रही है कि कस्टमर्स उनके रिटेल स्टोर्स से क्या सामान खरीद रहे हैं. बदलें में फेसबुक उन कस्टमर्स को उनकी पसंद के अनुसार विज्ञापन भेजते हैं. बिजनेस इनसाइडर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फेसबुक न सिर्फ अनलॉइन शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स को बल्कि स्टोर्स में जाकर खरीदारी करने वाले कस्टमर्स को उनके पसंदीदा प्रोडक्ट के अनुसार विज्ञापन भेजती है.