अब हवाई यात्रा में भी मिलेगी वाईफाई सुविधा

 02 Mar 2020  1676

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज हर किसी के लिए इंटरनेट और वाईफाई एक ज़रूरत है. मगर हवाई यात्रा में यह सुविधा नहीं थी, मगर अब मगर एयरलाइन कंपनियां अब अपने यात्रियों को यात्रा के दौरान वाईफाई की सुविधा मुहैया करवा पाएंगी. केंद्र सरकार ने एयरलाइनों को इन-फ्लाइट वाईफाई सेवाओं की अनुमति दे दी है. रिपोर्ट के अनुसार पायलट-इन-कमांड द्वारा परमिट के बाद उड़ान के दौरान यात्रियों को यह सेवा दी मुहैया करवाई जाएगी. इस दौरान यात्रियों को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, ई-रीडर या स्मार्टवॉच के लिए इन-फ्लाइट वाईफाई सेवाओं का लाभ मिल सकता है. इन सेवाओं का लाभ केवल तभी उठाया जा सकता है जब फ्लाइट ने उड़ान भरी ली हो और सभी दरवाजे बंद हों. सरकार ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय के लिए समुद्री संचार (आईएफएमसी) और इन-फ़्लाइट वाईफाई लाइसेंस की घोषणा की थी. सबसे पहले इसका प्रस्ताव भारतीय दूरसंचार नियामक रखा गया था. हालही में टाटा के स्वामित्व वाली विस्तारा ने घोषणा की है कि वह इन-फ्लाइट वाईफाई सेवाओं को पेश करेगी और दावा किया कि वह ऐसा करने वाली पहली एयरलाइन है. विस्तारा ने इसके लिए कंपनी ने टाटा समूह की कंपनी नेल्को के साथ साझेदारी की है. विस्तारा अपनी वाईफाई सेवाओं को मार्च-अंत तक अपनी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में पेश करेगी. विस्तारा अपने नए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर्स पर इन-फ्लाइट में वाई-फाई और स्ट्रीमिंग सेवाएं प्रदान करेगी.