कोरोना के माहौल में मोबाइल एप्लीकेशन से शिक्षित होंगे बच्चे

 15 Apr 2020  1514

संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज डिजिटल ज़माना है और ऐसे में कोरोना के संकट के दौरान इसका उपयोग बेहद महत्वपूर्ण तरीके से भी किया जा सकता है. बता दें कि बिहार के बेगूसराय के बच्चों को इसी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी. बेगूसराय के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। ताकि स्कूल बंद रहने की हालत में उनका सिलेबस पीछे नहीं रहे। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ऑनलाइन स्टडी की व्यवस्था शुरू करवाने का निर्देश दिया है। इसके तहत चार एप के माध्यम से पढ़ाई की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार झा ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की समाप्ति के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन आवश्यक है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। इसके तहत से उन्नयन एप- मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय, दीक्षा- नेशनल टीचर प्लेटफॉर्म फॉर इंडिया, जूम क्लाउड मेटिंग- लाइव टीचिंग तथा व्हाट्सएप लाइव- ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। सभी विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक तथा एंड्राइड मोबाइल रखने वाले छात्र-छात्राओं के मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एप्लीकेशन इंस्टॉल करके ऑनलाइन स्टडी सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में किसी भी तरह की परेशानी होने पर शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल कुमार से सहायता लेने का निर्देश दिया गया है। जिले के सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज को ऑनलाइन स्टडी शुरू कराने के लिए कहा गया है।