कोरोना मरीजों की सेवा अब रोबोट से

 28 Apr 2020  1583

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तकनीकी रूप से हमने बेहद सफलता पाई है. अगर बात कोरोना  लड़ने की है तो कई डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. अब खबर है कि आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों को रोबोट के जरिए चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। आंध्र प्रदेश में पहली बार कोरोना मरीजों के इलाज में रोबोट की सेवाएं शुरू की जा रही हैं और अब से सभी रीजिनल कोविड सेंटरों में ये रोबोट सेवाएं देंगे। नेल्लोर की हेल्पिंग हैंड्स सेवा संस्था के संचालकों ने जिले के अधिकारियों को रोबोट सौंपा और संस्था के संचालक निजामुद्दीन ने रोबोट के कामकाज पर डेमो भी दिया। विशेष आईएएस अधिकारी राम गोपाल, कलेक्टर शेषगिरी बाबू, संयुक्त जिलाधीशा डॉक्टर विनोद कुमार ने डेमो में रोबोट के कामकाज का कोविड-19 का जायजा लेने के बाद हेल्पिंग हैंड्स संस्था के संचालकों को बधाई दी। गौरतलब है कि यह रोबोट कोरोना मरीजों तक एक बार में करीब 40 किलो तक की दवाइयां और भोजन की आपूर्ति कर पाएगा। यही नहीं, जिले के लिए दो और रोबोट मुहैया कराए जाएंगे।