इसरो के मंगलयान से देखिए मंगल ग्रह का सबसे बड़ा चांद

 04 Jul 2020  1491

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चांद की बात हो तब हर कोई उसकी खूबसूरती का बखान करने में गौरव समझता है. मगर विज्ञान की नज़रों से चांद को देखने पर राय भी बदल सकती है. इसरो के मंगलयान ने अंतरिक्ष से मंगल ग्रह के सबसे बड़े चांद फोबोस की तस्वीर भेजी है. मंगलयान ने ये तस्वीर उसमें लगे मार्स कलर कैमरा से उतारी है. गौरतलब है कि फोबोस मंगल ग्रह का सबसे बड़ा चंद्रमा है जो उसकी परिक्रमा करता है. मंगलयान ने इस तस्वीर को एक जुलाई को लिया तब लिया जब वह मंगल ग्रह से करीब 7200 किलोमीटर दूर था. उस दौरान फोबोस मंगलयान से करीब 4200 किली मीटर की दूर पर था. इसरो ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि 6 एमसीसी फ्रेम से ली गई यह एक समग्र तस्वीर है और यह स्पष्ट है. इसरो के मुताबिक़ इस तस्वीर में अतीत में फोबोस से आकाशीय पिंडों के टकराने से बने विशाल गड्ढे भी यानी क्रेटर भी नजर आ रहे हैं. ये स्लोवास्की, रोश और ग्रिलड्रिग हैं. बता दें कि इसरो ने मंगलयान को सिर्फ छह महीने के लिए ही मंगल ग्रह की तमाम जानकारियां जुटाने के लिए भेजा था, लेकिन बाद में इस मिशन का समय बढ़ा दिया. क्योंकि इसरो के मुताबिक मंगलयान में अगले कई सालों तक काम करने के लिए पर्याप्त ईंधन मौजूद है. यानी चांद को लेकर आपकी जो भी राय है उसमें यह तस्वीर सोच भी बदलने को विवश करती है.