अब और भी स्मार्ट हुआ ट्विटर

 13 Aug 2020  1347

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज ट्विटर के महत्व से लगभग हर कोई वाकिफ है. मगर अब इसमें और भी नयापन आने वाला है. ट्विटर ने एक नए एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) का अनावरण किया है ताकि व्यवसाय, शिक्षा के साथ-साथ तीसरे पक्ष के डेवलपर्स द्वारा नए फीचर्स का तेजी से निर्माण करने और उन्हें लॉन्च करने के काम में उनकी मदद की जा सके। एपीआई वी2 तीसरे पक्ष के डेवलपर्स को कॉन्वर्सेशन थ्रेडिंग, ट्वीट्स में चुनाव परिणाम, प्रोफाइल पर पिन किए गए ट्वीट, स्पैम फिल्टरिंग और अधिक शक्तिशाली स्ट्रीम फिल्टरिंग व अपने सवालों की खोज की भाषा जैसे फीचर्स के प्रारंभिक चरणों तक पहुंच की सुविधा उपलब्ध कराता है। रिपोर्ट के मुताबिक नए ट्वीट्स के पेश होने का इंतजार करने के बजाय इसमें तीसरे पक्ष को रियल-टाइम ट्वीट स्ट्रीम की सुविधा भी दी जाती है। 2012 के बाद से एपीआई वी2 ही ट्विटर के एपीआई का नए सिरे से पहला पुर्ननिर्माण है। इस नए एपीआई सिस्टम द्वारा एक ही मंच में अलग-अलग प्रोडक्ट्स को शामिल किया जाता है और वह भी भिन्न एक्सेस लेवल के साथ। जाहिर है ट्विटर हैंडल करनेवालों को इस नई तकनीकी सुविधा का लाभ मिलने का रास्ता साफ़ हो चुका है.