व्हाट्सऐप पर उठाइए अब नई सुविधा का लाभ

 17 Oct 2020  1336

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज सोशल नेटवर्क व्हाट्सऐप का जबरदस्त इस्तेमाल हो रहा है. अनेक बार हमें कॉल पर आवश्यक बातें रिकॉर्ड करनी होती हैं। ऐसे में यदि कॉल व्हाट्सऐप पर हो तो ये कुछ मुश्किल हो जाता है, मगर अब व्हाट्सऐप  की मदद से अब टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ ऑडियो एवं वीडियों दोनों तरह की कॉल की जा सकती है. यदि आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो सर्वप्रथम आप क्यूब कॉल रिकॉर्डर को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप ओपन करने के पश्चात व्हाट्सऐप पर जाएं और जिससे आपको बात करनी है उस यूजर को कॉल कीजिए। इस दौरान आपको क्यूब कॉल विजेट नजर आ रहा है तो इसका अर्थ है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है। अगर आपके फोन में एरर शो कर रहा है तो दोबारा आप क्यूब कॉल रिकॉर्डर को ओपन कीजिए। इस बार आपको ऐप की सेटिंग में जाकर वॉयस कॉल में फ़ोर्स वॉइप पर क्लिक करना है। इस प्रक्रिया के पश्चात आप एक बार फिर व्हाट्सऐप कॉल लगाइए। अगर इस बार भी क्यूब कॉल रिकॉर्डर शो नहीं कर रहा तो इसका अर्थ यह है कि यह आपके फोन में काम नहीं करेगा। वहीं आईफोन यूजर व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने हेतु सर्वप्रथम अपने आईफोन को लाइटनिंग केबल की सहायता से एमएसी से कनेक्ट कीजिए। जिसके बाद अपने आईफोन पर ट्रस्ट दिस कंप्यूटर पर क्लिक कीजिए। यदि आप पहली बार मैक से अपना आईफोन फोन कनेक्ट कर रहे हैं तो आप क्वीक टाइम ओपन कीजिए एवं इसमें आपको फाइल सेक्शन में जाकर न्यू ऑडियो रिर्कार्डिंग का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आपको रिकॉर्ड बटन के नीचे की ओर इशारा करते हुए एरो नजर आएगा। जिस पर आपको क्लिक करना है तथा आईफोन को सलेक्ट करना है। यानी अब आप  व्हाट्सऐप के माध्यम से और भी नई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.