मुंबई में खत्म हो सकती है फ्री वाईफाई सेवा

 20 Apr 2018  3995
संवाददाता/in24 न्यूज़

मुंबई में फ्री वाईफाई की सेवा अब महाराष्ट्र सरकार वापस लेने के बारे में सोच रही है, यानी कि जो वाईफाई सेवा आप निःशुल्क इस्तेमाल करते थे अब उसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। हालांकि सरकार ने इस खबर पर पुष्टि नहीं की है, लेकिन अब तक जगह-जगह पर फ्री वाईफाई की सुविधा का बहुत जल्दी मुद्रीकरण हो सकता है।

आपको बता दें कि इस निशुल्क योजना की शुरुआत पिछले वर्ष जनवरी में लांच किया गया था। सरकार एक निजी ऑपरेटर को वाईफाई का कॉन्ट्रैक्ट देने वाली है जो बोली की प्रक्रिया से किया जाएगा। इसके अलावा ऑपरेटर के फायदे के लिए सरकार ने ऑपरेटर को डिजिटल विज्ञापनों को स्वीकार करने की अनुमति दी जायेगी और हॉटस्पॉट स्थानों को बढ़ाया जाएगा,

जो 1200 से बढ़कर 2600 तक की जायेगी। हालांकि सरकार इसके साथ ही सरकारी वेबसाइट को मुफ्त रखने की योजना बना रही है।