सावधान! अब नाले के पास खड़े हैं क्लीन अप इंडिया मार्शल्स!

 25 May 2018  4150
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़  
 
मुंबई की सड़कों पर कोई गंदगी न फैलाए इसलिए अलग-अलग स्थानों पर आपने क्लीन अप मार्शल्स को देखे होंगे, लेकिन अब इनकी तैनाती मुंबई के तमाम नालों पर होगी जहां कचरों का अंबार है। लोगों की तरफ से लगातार नालों में कचरे फेंके जाने के मद्देनजर प्रशासन ने यह ठोस कदम उठाया है। बीएमसी को यह उम्मीद है कि स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए मुंबई की नालों का स्वच्छ होना ज़रूरी है. 
 
क्योंकि सिर्फ गर्मी के मौसम में ही नहीं बल्कि वर्षा के दौरान भी मुंबईकरों को इन नालो में जमा होने वाले कचरे और बरसाती पानी की मुसीबतों से दो चार होना पड़ता है। बहरहाल जब in24 न्यूज़ की टीम ने मुंबईकरों से इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाही तब उन्होंने प्रशासन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि क्लीन अप मार्शल्स महज साफ़ सफाई के नाम पर वसूली करने वाले लोग हैं, 
 
क्योंकि जबरन ज्यादा फाइन वसूलना इनकी आदत है। ऐसे में इनके जिम्मे नाले को देना सरकार की सबसे बड़ी लापरवाही है क्योंकि क्लीन अप मार्शल्स टकटकी लगाए बैठे रहते है कि कब कोई आदमी गंदगी करे और उसको पकड़ कर उससे जुरमाना वसूला जाए. बहरहाल प्रशासन का ऐसा दावा है कि तक़रीबन 70 प्रतिशत नालों की शहर भर में साफ़-सफ़ाई हो चुकी है, 
 
लेकिन असल तस्वीर इससे बिलकुल परे है, क्योंकि ऐसे कई नाले अब भी मौजूद हैं जो स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाते नज़र आते हैं और इसी गंदगीपूर्ण माहौल में मुंबईकर जीने को अभिशप्त हैं. ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि जुर्माना किंग माने जाने वाले क्लीन अप इंडिया की तैनाती मुंबई की नालों को कितना स्वच्छ रखेगी!