प्रयागराज में बाढ़ का कहर ,शहर के कई कॉलोनी में चल रही है नाव

 22 Sep 2019  2939

संवाददाता/in 24 न्यूज़।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाढ़ की वजह से 5 लाख से ज़्यादा की आबादी प्रभावित है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक तमाम मोहल्ले व गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कई मोहल्ले तो पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ के पानी ने हाहाकार मचा दिया है. जलस्तर बढ़ने से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया गया है. बारिश ने किस कदर लोगों को परेशान कर रखा है इसको इसी बात से समझ सकते हैं कि कॉलोनियों में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. बाढ़ से ग्रस्त इलाकों में प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है और साथ ही फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया जा रहा है.हालात से निपटने के लिए अब सेना की मदद लेने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही बाढ़ में फंसे हुए हज़ारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए एयरफोर्स से हेलीकॉप्टर की मदद मांगी गई है. इतना ही नहीं एनडीआरएफ से और टीम बढ़ाए जाने की सिफारिश भी जिला प्रशासन की ओर से की गई है. एनडीआरएफ की टीम पिछले तीन दिनों में 1000 से ज़्यादा लोगों को बोट के ज़रिये रेस्क्यू करके बाहर निकाल चुकी है.इसके साथ ही एक हजार से ज़्यादा लोगों ने बाढ़ राहत केंद्रों में शरण ली है. प्रयागराज में बाढ़ की वजह से 5 लाख से ज़्यादा की आबादी प्रभावित है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक तमाम मोहल्ले व गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कई मोहल्ले तो पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. कई जगह तो हालात इतने खराब हैं कि लोगों के घरों की पहली मंज़िल पूरी तरह डूब गई है.तकरीबन 1 लाख लोग घर बार छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं. तमाम मकान टापू बन गए हैं. सड़कें और रास्ते पानी में डूबने की वजह से कई जगहों पर लोगों का संपर्क बाकी जगहों से कट गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों के 12वीं तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. वैसे प्रयागराज के लोगों को इस भयंकर बाढ़ से फिलहाल निजात मिलती नहीं नजर आ रही है. यहां आने वाले दिनों में बाढ़ का और रौद्र रूप देखने को मिल सकता है.