शिवभोजन के लिए आधारकार्ड अनिवार्य नहीं !

 23 Jan 2020  2624

संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने बुधवार को साफ किया कि 10 रुपये की 'शिव भोजन थाली' की खरीद के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। प्रायोगिक तौर पर राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय और महानगरपालिका क्षेत्र में कम से कम एक भोजनालय शुरू किया जाएगा। भोजनालय भीड़-भाड़ इलाकों में होगा। भोजनालय दोपहर 12.00 से 2.00 के बीच खुला रहेगा। इस योजना के लाभार्थियों के लिए आरक्षित जगह उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी संबंधित भोजनालय चालक की होगी।शिवभोजन योजना जिसे चलाने के लिए दिया जाएगा उसके पास खुद की पर्याप्त जगह हो। भोजनालय में एक ही समय में 25 व्यक्तियों को खाना खाने के लिए बैठने की व्यवस्था हो। एक भोजनालय में कम से कम 75 और ज्यादा से ज्यादा 150 थाली भोजन उपलब्ध होंगी। भोजनालय में बाहर का खाना लेकर जाने और भोजनालय का खाना बाहर लेकर जाने के लिए मनाई होगी। शिवसेना की बहुचर्चित भरपेट भोजन की शुरूआत 26 जनवरी से की जाएगी। योजना का नाम 'शिवभोजन' दिया गया है। यह योजना गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए है। यहां भोजन के लिए आने वालों को आधारकार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। भोजन के लिए यहां पहले आने वालों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी।