बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने किया बीएमसी का बजट पेश

 04 Feb 2020  2599

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
देश के सबसे अमीर नगरीय निकाय बृहन्मुंबई नगर निगम के बजट की, जिसमें बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 33,441 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार 8.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। खास बात यह है कि इस बार बीएमसी की ओर से किसी भी टैक्स में कोई वृद्धि नहीं हुई है। हालांकि विभिन्न लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, बाजार लाइसेंस सहित अन्य लाइसेंस के लिए फीस में 5 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित है। बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने निकाय की स्थायी समिति में बजट पेश किया गया था। इसके अलावा बीएमसी ने बजट में विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और अन्य सुविधाओं पर भी अपना ध्यान केंद्रित किया है। इसके तहत महत्वाकांक्षी तटीय सड़क परियोजना के लिए 25 फीसदी बजट बढ़ाकर 1600 से 2000 करोड़ रुपए किया गया है। परियोजना को चार साल में पूरा करने की योजना है। इसकी कुल लागत 12,721 करोड़ रुपए है। गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के लिए भी 300 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस लिंक रोड से पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों के बीच यात्रा करने वालों को सुविधा हाेगी। इस बजट में बीएमसी ने राजस्व में घाटा भी दिखाया है। यह घाटा छोटे फ्लैटों को टैक्स में छूट देने के चलते बताया गया है। प्रस्तुत किए गए बजट के अनुसार, 500 वर्गफीट के कारपरेट एरिया वाले फ्लैटों को टैक्स में छूट देने से बीएमसी के राजस्व में 335 करोड़ रुपए की  कमी आई है। वहीं बीएमसी को वर्ष 2020-21 के लिए में विभिन्न राजस्व स्रोतों से 28, 448.30 करोड़ रुपए का अनुमानित राजस्व मिलने की उम्मीद है। जो कि वित्त वर्ष 2019-20 के 24983.82 करोड़ रुपये की तुलना में 13.87 प्रतिशत अधिक है।