कोटा में कोरोना का कहर जारी

 15 May 2020  1788
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
राजस्थान के कोटा में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. राजस्थान में शुक्रवार को सुबह 9 बजे तक 55 नए कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4589 हो गई है। प्रदेश में अब तक 125 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। कोटा में आज एक बार फिर कोरोना बम फूटा है जहां एक साथ 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोटा में 270 से बढ़कर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 299 पर पहुंच गई है। कोटा में आज नये पॉजिटिव केस सबसे ज्यादा विज्ञान नगर इलाके के अमन कॉलोनी के हैं। जहां से 14 पोजिटिव रोगी सामने आए हैं। इसके अलावा छावनी क्षेत्र से 2, चन्द्रघटा से 4, पाटनपोल कैथूनीपोल से 2, टिंबर मार्केट से 1, हरिओम नगर से 1, मोखापाड़ा से 1, कैथून से 1, साजिंदेहड़ा से 1, रेलवे स्टेशन से 1, प्रेम नगर से 1 और बारां जिले से भी 1 पॉजिटिव रोगी आया है। आज जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं ज्यादातर इलाकों में पहले से ही कर्फ्यू जारी है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह नौ बजे तक कोटा से 29, जयपुर से 11, उदयपुर से नौ व झुंझूनू, करौली, दौसा, डूंगरपुर, बारां व भरतपुर से एक एक नया मामला सामने आया है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है।