आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, बाल-बाल बचे मजदूर

 14 Jan 2024  228
संवाददाता/in24न्यूज 

मुंबई से सटे ठाणे शहर में आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई. इस कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना रविवार अल सुबह 4 बजकर 10 मिनट की है. गनीमत ये रही कि आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक, पोखरान रोड नंबर-1 इलाके में स्थित आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री अचानक से आग की चपेट में आ गई. इस कारण फैक्ट्री में मौजूद मजदूर जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे. तुरंत फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन फैक्ट्री में रखी मशीनें जलकर खाक हो गईं. आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन कक्ष के प्रमुख यासिन तड़वी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है.