जेएनयू में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े

 10 Feb 2024  346

संवाददाता/in24 न्यूज़.
 देश की राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में शुक्रवार देर रात दो छात्र संगठनों के सदस्यों के बीच मारपीट हो गई। इस झगड़े में कुछ छात्र घायल भी हुए, जिनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज हुआ। जेएनयू में चुनाव से पहले जनरल बॉडी की बैठक होती है। इस बैठक में सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद होते हैं और जनरल बॉडी के कम से कम दस फीसदी छात्रों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है। चुनाव से पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इसके बाद सीएसई का चुनाव होता है, तब और मेन चुनाव शुरू होता है। एक छात्र गुट का आरोप है कि जेएनयू कैंपस में चुनाव से पहले जनरल बॉडी मीटिंग से संबंधित प्रक्रियाएं नहीं पूरी हुई थीं, जिसका विरोध किया गया. इस पर दूसरे संगठन के छात्रों ने बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते मामला मारपीट तक बढ़ गया. एबीवीपी ने लेफ्ट संगठनों के छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. एबीवीपी के मुताबिक उसके कई सदस्यों को हंगामे के दौरान चोट लगी है। वहीं डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन यानी डीएसएफ ने एबीवीपी के सदस्यों पर चुनाव प्रक्रिया बांधित करने का आरोप लगाया है. डीएसएफ ने एक बयान में कहा कि 2023-2024 छात्र संघ चुनाव शुरू होने की जेएनयू प्रशासन की घोषणा के जवाब में, एबीवीपी ने प्रशासन के साथ मिलकर छात्रों द्वारा बुलाए गए यूजीबीएम को बाधित करने और जेएनयूएसयू चुनाव 2024 की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रोकने के लिए मिलकर काम किया। डीएसएफ, एबीवीपी के अलोकतांत्रिक व्यवहार की निंदा करता है!