ठाणे के सरकारी अस्पताल में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब एक रात में हुई 17 मरीजों की गई जान

 13 Aug 2023  188
शुभम मिश्रा/in24news 
 

मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कलवा इलाके में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय अस्पताल में एक बार फिर मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है. अस्पताल के अंदर बीती रात 17 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक 80 साल के बुजुर्ग भी शामिल है. बता दें कि इससे पहले 10 अगस्त की रात भी 5 मरीजों की इसी अस्पताल में मौत हुई थी. इसके बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स्थानीय विधायक जितेंद्र आव्हाड मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने इस मामले को लेकर न सिर्फ सरकार से जांच की मांग की थी, बल्कि अस्पताल के डीन और डॉक्टर को भी जमकर फटकारा था. वही एक बार फिर एक रात में 17 मरीजों की मौत के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. मरीजों की मौत से उनके परिजन सकते में आ गए  हैं, और अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जान गंवाने वालों में 12 मरीज आईसीयू में भर्ती थे, जबकि 2 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती थे. इसके अलावा कैजुअल्टी में 2 और पीडियाट्रिक में 1 मरीज भर्ती था. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र निर्माण सेना और  शिवसेना उद्धव गुट के नेताओं के अलावा एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. सभी पार्टी के नेताओं ने अस्पताल के कर्मचारियों का तबादला करने सस्पेंड करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए हैं. जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मरीजों की जान जा रही है. उन्होंने सवाल किया कि ब्लड टेस्टिंग और पैथोलॉजी जैसी जरूरी सेवाएं अस्पताल में क्यों उपलब्ध नहीं है. अस्पताल में हुई मौतों के मामले में महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत का भी बयान सामने आया है. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं, अस्पताल के अंदर मरीज की मौत कैसे हुई इस बात का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चाहे वह मनपा के स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी हो या फिर अस्पताल के कर्मी. आपको बता दें कि बीते 3 दिनों के भीतर कलवा स्थित ठाणे महानगरपालिका के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 22 मरीजों की जान चुकी है.