पैसे की लालच ने सामूहिक विवाह में भाई बहन को बनाया दूल्हा दुल्हन
25 Dec 2023
772
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इस कलयुग में पैसों की खातिर इंसान कितना गिर सकता है इसका एक ताज़ा उदाहरण उत्तर प्रदेश के हाथरस से सामने आया है। हाथरस महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाले 55 हजार रुपए को पाने के लिए दो महिलाओं ने दोबारा शादी कर ली। इस मामले में सिकंदराराऊ निवासियों ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस शिकायत में बताया गया कि महिलाएं पहले से ही शादीशुदा थीं, मगर फर्जी तरीके से सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण करा कर महिलाओं ने दोबारा शादी कर ली। इस मामले में अन्य लोगों को भी शामिल होने की आशंका है। शिकायतकर्ता के मुताबिक सामूहिक विवाह योजना में मिलने वाले 55 हज़ार रुपए पाने के लिए दो महिलाओं ने फर्जीवाड़े की इंतहा पार कर दीं। दोनों महिलाओं ने पहले से शादीशुदा होने के बावजूद सामूहिक विवाह योजना में अपना पंजीकरण कराया और फिर गलत तरीके से लाभ उठाया। वहीं शिकायत यह भी है कि भाई-बहन ने भी इस सामूहिक विवाह से लाभ लेने के लिए शादी कर ली। हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पैसों के लिए लोग किसी भी हद से गुजर जाते हैं पर पैसे के लिए भाई से शादी करने का मामला वाकई चौंकाने वाला है!