लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आठ गैंगस्टरों को हथियारों समेत किया गया गिरफ्तार

 08 Feb 2024  755

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आठ गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल, दस कारतूस, चार मैगजीन और वाहन बरामद किए गए हैं। ये आरोपी धमकी, जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियां शामिल थे। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जबरन वसूली, धमकी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के आठ गैंगस्टरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। विवरण का खुलासा करते हुए, पुलिस आयुक्त ने कहा कि 27 जनवरी, 2024 को कर्मा फैशन शोरूम के मालिक को एक फोन आया था जिसमें 50 लाख रुपए की भारी रकम की मांग की गई।  उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना डिवीजन 4 जालंधर में धारा 387,34 आईपीसी, 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 11 दिनांक 29-01-2024 दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।  स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि गिरोह के सदस्यों ने योजनाबद्ध तरीके से उद्योगपतियों और व्यापारियों के बारे में जानकारी जुटाई थी, जिसका इस्तेमाल कर पैसे लूटे जाते थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने जांच के आधार पर आठ गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि इन गैंगस्टरों की गतिविधियां राष्ट्रीय सीमाओं से परे तक फैली हुई थीं, जिनका संबंध वर्तमान में इंग्लैंड में रह रहे सूरज से था। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग  के गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी जालंधर पुलिस के लिए नदी सफलता है।