गर्भवती पत्नी की हत्या कर को पति उतारा मौत के घाट, फिर दे शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंका
12 Feb 2024
138
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
रिश्ते को तार-तार करने वाला एक चौंकाऊ मामला बिहार के जहानाबाद से सामने आया है। यहां एक सनकी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की निर्मम हत्या करने के बाद शव को टुकड़े- टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिया। घटना जहानाबाद जिले के बिशुनगंज ओपी क्षेत्र के पचवई गांव की है। इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति समेत सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव के कुछ टुकड़े बोरवेल से बाहर निकाले हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घरेलू विवाद में सनकी पति ने पत्नी की हत्या को अंजाम दिया है। मृतका की पहचान हरेराम यादव की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि नालंदा के रहुई थाना अंतर्गत जगत नंदपुर गांव निवासी पप्पू यादव ने अपनी बेटी शोभा की शादी एक साल पहले पचमई गांव निवासी जयराम यादव के पुत्र हरेराम यादव से की थी। शादी के बाद से ही वह ससुराल में रह रही थी। मृतका के परिजन ने बताया कि आठ दिन पहले आरोपी पति हरेराम यादव ने ससुराल में फोन कर बताया कि शोभा घर से भाग गई है, जिसके बाद मायके वालों ने अपने स्तर से खोजबीन करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी थी।लेकिन शनिवार को गांव के एक किसान बधार में खेत पटाने गए थे और तभी मोटरपंप से अचानक शव का एक छोटा टुकड़ा पानी के साथ बाहर निकल आया। जिसके बाद किसान ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस ने जेसीबी की मदद से बोरवेल की खुदाई तो महिला के शरीर का हाथ,पैर समेत कुछ टुकड़े निकाले गए। मृतका के परिजन आरोपी पति समेत सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इस संबंध में मजिस्ट्रेट ने बताया कि घरेलू विवाद में महिला की हत्या कर शव के कुछ हिस्से को बोरवेल में डाला गया है, जिसे जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल की खुदाई कर निकाला गया है।मखदुमपुर प्रखंड के मजिस्ट्रेट एवं सह बीडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि अन्य बॉडी के पार्ट्स की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका की सास को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि घर के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं। बताया यह भी जाता है कि आरोपी पति ने पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसने एक साल पहले दूसरी शादी रचाई थी और अब उसकी की भी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है।