चारकोप में बिखरा मिला 1000 रुपये के नोटों का कतरन !

 02 Jan 2017  1829
संजय मिश्रा / in24 न्यूज़
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद कालेधन कुबेरों में हड़कंप मच गया है।  कहीं से पुराने नोटों का जखीरा मिल रहा है तो कहीं नई नोटों की खेप पकड़ी जा रही है। आश्चर्य तो तब हुआ जब आर्थिक राजधानी मुंबई के कांदिवली में हजार-हजार रुपये के नोटों का कतरन गटर-नाले के किनारे पड़ा मिला।
चश्मदीदों की यदिं माने तो सोमवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे के आसपास कांदिवली पश्चिम के चारकोप स्थित नाले के पास उन्होंने बड़े पैमाने पर हजार - हजार रुपये के नोटों का कतरन देखा।
नोटों के कतरन मिलने की खबर धीरे-धीरे आग की तरह फ़ैल गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची चारकोप पुलिस ने बिखरे पड़े नोटों के कतरन को दो बैग में भरकर अपने कब्जे में ले लिया।  कथित हजार की नोटों को फाड़ कर किसने फेंका और कथित नोट थे किसके, इस बात का पता लगाने के लिए चारकोप पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है, बहरहाल जैसे जैसे 31 दिसंबर का समय करीब आ रहा है वैसे - वैसे काला धन छिपाकर रखने वालों की सच्चाई सामने आने लगी है ऐसे में आने वाले दिनों में और कितना काला धन बरामद होगा ये देखना दिलचस्प होगा