एक दिसंबर से जीमेल के बंद पड़े अकाउंट को बंद करेगा गूगल

 28 Nov 2023  673

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक दिसंबर से गूगल कई सारे अकाउंट को डिलीट करने जा रहा है। जाहिर है यह जीमेल यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। हालांकि गूगल केवल उन्हीं जीमेल अकाउंट को हटाने जा रहा है, जो पिछले दो साल से सक्रिय नहीं है। अगर आपका भी कोई ऐसा जीमेल अकाउंट है, जिसे आपने काफी दिनों से इस्तेमाल नहीं किया है तो उसे एक बार लॉगिन कर लें। गूगल इन जीमेल अकाउंट्स को हटाने के साथ ही उसमें मौजूद कंटेंट को भी रिमूव कर देगा। बता दें कि गूगल ने इसी साल बताया था कि जो अकाउंट्स बंद पड़े हैं, उनके साथ छेड़छाड़ यानी साइबर फ्रॉड होने की संभावना बहुत अधिक होती है। अब फ्रॉड के मामले को रोक लगाने के उद्देश्य से डीएक्टिवेट अकाउंट को हटाने जा रही है। गूगल ने बताया है कि जो अकाउंट बंद हैं, उन्हें हटाने से पहले यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इसके बाद ही अकाउंट को हटाया जाएगा। गूगल ने ईमेल भेजना शुरू कर दिया है। अगर कोई भी अपना गूगल अकाउंट दो साल तक इस्तेमाल नहीं करता तो कंपनी उसे डिएक्टिवेट मानती है। ऐसे में आपको अपने पुराने जीमेल एकाउंट को जांच कर लेना ही बेहतर हो सकता है!