क्रिसमस के बाद अब नए साल पर ओमीक्रॉन का साया

 27 Dec 2021  864
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) सहित महाराष्ट्र (maharashtra) में कोरोना के खतरे में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके बाद सरकार की तरफ से कई पाबंदियां लगाई गईं और नए गाइड लाइन्स (guidelines) भी जारी किये गए. इन पाबंदियों का असर दिखना शुरू हो गया है. अब जब नए साल को मात्र कुछ दिन ही रह गए हैं तो हर जगह दिखने वाली रौनक इस बार गायब दिख रही है। नए साल के अवसर पर गुलजार रहने वाली सड़कें और मार्केट खाली नजर आ रहे हैं. पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना (covid19) के मद्देनजर लोगों ने बेहद ही सादगी तरीके से क्रिसमस मनाया. इसका असर नए साल पर भी देखने को मिल रहा है. ओमीक्रॉन (omicron) के मद्देनजर पहले क्रिसमस और अब न्यू ईयर (new year) से जुड़े सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इसके अलावा लोग कोरोना संबंधी नियमों का पालन करें, इस बाबत मुंबई पुलिस ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, लिंक रोड और एसवी रोड पर नाकाबंदी किया। यहीं नहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (rajesh tope) ने एक बार फिर से लोगों को गाइडलाइन्स याद दिलाया और उनसे इस गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.