कांदिवली के एकता नगर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

 28 Dec 2021  589
संवाददाता/in24 न्यूज़ 
 
 

मुंबई (mumbai) के कांदिवली (kandivali) पश्चिम स्थित एकता नगर के अंतर्गत आने वाले ओल्ड म्हाडा की बिल्डिंग (mhada building) नंबर 10 में अचानक आग लग गई, जिसे काले-काले धुएं के गुबारों से पूरा इलाका सराबोर हो उठा. म्हाडा के बिल्डिंग नंबर 10 की पहली मंजिल पर स्थित मीटर रूम में ये आग लगी जिसकी वजह से पहली मंजिल पर रहने वाले परिवारों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी जिससे कई लोग बेहोश हो गए. मौके पर स्थानीय चारकोप पुलिस और अग्निशमन दल की टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय रहवासियों ने आग की घटना में झुलस गए लोगों को घायल अवस्था में निजी वाहनों और ऑटो रिक्शा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया. 

 
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी जिसकी सूचना मिलते ही दमकल (fire brigade) की तीन गाड़ियां एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची जिसके बाद किसी तरह आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन संकरा रास्ता और कम जगह होने की वजह से काले धुंए के गुबार ने कई लोगों को मुश्किल में डाल दिया. घायलों में पुरुष, बच्चे और महिलाएं है जिन्हें एम्बुलेंस के जरिए आनन-फानन में शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां घायलों पर उपचार जारी है.