दहिसर में किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिली गति, बढ़ रही है संख्या

 21 Jan 2022  747

संवाददाता/ in24 न्यूज़

उत्तर मुंबई (north mumbai) के अंतर्गत आने वाले दहिसर पश्चिम स्थित वार्ड क्रमांक 1 में 15 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है. इस टीकाकरण केंद्र की शुरुआत शिवसेना उपनेता और म्हाडा (mhada) के सभापति विनोद घोसालकर (vinod ghosalkar) के मार्गदर्शन में की गई जिसके लिए यहां की स्थानीय शिवसेना नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर (tejsvi ghosalkar) कई दिनों से प्रयासरत थी. जिसके बाद दहिसर के आईसी कॉलोनी स्थित समाज कल्याण केंद्र में वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) शुरू किया गया.

 

आपको बता दें कि इससे पहले भी शिवसेना (shvisena) के नेता और मुंबई बैंक (mumbai bank) के संचालक अभिषेक घोसालकर ने स्कूली बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए बस की व्यवस्था की थी, जिसके लिए उन्होंने लगभग 400 से ज्यादा विद्यार्थियों को स्कूल से दहिसर पूर्व के जंबो कोविड सेंटर पहुंचाने के लिए निजी बस की व्यवस्था की थी. दहिसर पश्चिम के समाज कल्याण केंद्र में 200 से ज्यादा 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक किया गया. इस मौके पर पूर्व नगरसेवक और मुंबई बैंक के संचालक अभिषेक घोसालकर, राजू इंदुलकर समेत बड़े पैमाने पर शिवसेना के पदाधिकारी और शिव सैनिक मौजूद रहे