भायंदर में 2 दिनों से घूम रहा था तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ा

 10 Feb 2022  444
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) से सटे भायंदर (bhayandar) पश्चिम इलाके में पिछले दो दिनों से घूम रहे एक तेदुए को आखिरकार वनविभाग की टीम ने पकड़ लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. यह तेंदुआ पिछले दो दिनों से भायंदर के शहरी रिहायशी इलाके में घूम रहा था और पिछले दो दिनों से भायंदर पश्चिम के रेलवे बैरक परिसर में बने एक नाले में छिपा हुआ था. गनीमत रही कि इस तेंदुए ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया, लेकिन इसी बीच इसने एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया। इस तेंदुए को पकड़ने के लिए संजय गांधी नेशनल पार्क के वन विभाग की टीम, ठाणे वन विभाग की टीम और स्थानीय दमकल विभाग की तरफ से संयुक्त अभियान चलाया गया. आखिर काफी मशक्क्त के बाद इस तेंदुए को पकड़ने में कामियाबी मिल ही गयी. तेंदुए को रेस्क्यू करने वाली टीम डॉक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि, भायंदर शहर में एक तेंदुए के दिखाई देने की सूचना वन विभाग की टीम को मिली थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया। डॉक्टर ने आगे बताया कि यह एक मादा तेंदुआ है जिसकी उम्र 5 साल के आसपास है. यह शिकार के तलाश में यहां आई होगी। इसे अब फिर से जंगल में छोड़ दिया गया.
आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह से जंगल से निकल कर कोई तेंदुआ रिहायशी इलाके में पहुंच गया हो.अक्सर संजय गांधी नेशनल पार्क से सटे मानव बस्तियों में तेंदुएं शिकार की तलाश में पहुंच जाते हैं. कभी कभी वे इंसानों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं.