आईपीएस संजय पांडेय बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर

 28 Feb 2022  698
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
महाराष्ट्र (maharashtra) से एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल की खबर सामने आ रही है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) के लिए नए पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति की गयी है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले (hemant nagrale) का तबादला कर दिया है. और अब उनकी जगह पर मुंबई की कमान संजय पांडे (sanjay pandey) को सौंपी गई है. नगराले का ट्रांसफर कर दिया गया है, उन्हें महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। हेमंत नगराले को पिछले साल परमबीर सिंह के पद से हटाए जाने के बाद मुंबई पुलिस प्रमुख बनाया गया था। आईपीएस संजय पांडे आज शाम को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) कमिश्नर ऑफिस का चार्ज ले सकते हैं.
 
आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक का पद संभाल रहे संजय पांडे के पास महाराष्ट्र के डीजीपी का भी प्रभार था. हालांकि उन्हें IPS रजनीश सेठ को महाराष्ट्र की पुलिस का डीजीपी नियुक्त किए जाने के बाद उनसे प्रभार वापस ले लिया गया था.
 
 
कौन हैं संजय पांडे?
 
 
आईपीएस संजय पांडेय 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं, उनकी गिनती देश के तेज तर्रार अधिकारियों में होती हैं। पांडे ने आइआइटी कानपुर से आइटी कंप्यूटर में इंजीनियरिंग की है। महारष्ट्र में इन्होंने एसीपी पुणे के रूप में कार्य की शुरुआत की थी। इसके बाद पांडे मुंबई में डीसीपी रैंक के अधिकारी बने। साल 1993-93 के दंगों के दौरान पांडे डीसीपी थे। इसके बाद वह नारकोटिक्स, इकनामिक्स आफिस विंग में भी रहे।