खुशखबरी! मुंबईकरों को मार्च तक मिल सकती है दूसरी मेट्रो
04 Mar 2022
685
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबईकरों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए मुंबई में कई सारी मेट्रो परियोजनाएं चल रही हैं, कुछ परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं तो कुछ पूरी होने की कगार पर है, तो कुछ के पूरा होने में अभी समय है. यदि हम ऐसा कहे कि मुंबई में मेट्रो का जाल बिछा हुआ है, तो यह गलत नहीं होगा। इसी बीच मुंबईकरों के लिए एक खुशखबरी सामने आयी है... यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही मुंबईकरों को दूसरे मेट्रो की सौगात मिल सकती है। अंधेरी पूर्व से दहिसर पूर्व के बीच बन रहे मेट्रो-7 के पहले चरण का ट्रायल रन पूरा हो चुका है. आरे कॉलोनी से दहानुकरवाड़ी तक का 20 किमी का लंबा मेट्रो का सफर इसी महीने शुरू होने जा रहा है. राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने दहिसर से डीएन नगर तक बन रहे मेट्रो 2ए का और दहिसर पूर्व से लेकर अँधेरी पूर्व तक बन रहे मेट्रो 7 के कामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ शहरी विकास मंत्री और एमएमआरडीए के अध्यक्ष, शिवसेना विधायक रवींद्र वायकर, एमएमआरडीए के आयुक्त श्रीनिवास और एमएमआरडीए के सभी अधिकारी, इंजीनियर और कर्मचारी मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने मेट्रो में सवार होकर आरे, दिंडोशी और कुरार मेट्रो स्टेशनों के बीच चल रहे कामों का निरीक्षण किया। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि मार्च तक मुंबई में दूसरी मेट्रो लाइन की शुरूआत हो जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि मेट्रो-7 के पहले चरण का परीक्षण सफल रहा है. अब केवल मेट्रो सेफ्टी कमिश्नर की अनुमति का इंतज़ार है, इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी बात की.